सीएम ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन.. पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का किया अभिनंदन!

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों का नमन करते पुलिस सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों का अभिनंदन किया है.

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा है कि देश की एकता और अखण्डता, प्रदेश एवं देशवासियों की सुरक्षा के कर्तव्य पालन में अपने जीवन का बलिदान करने की मिसालें दुर्लभ ही होती है. पुलिस की नौकरी सिर्फ आजीविका का साधन नहीं, बल्कि एक जज्बा है. पुलिस बल में शामिल लोग असाधारण तथा असामान्य जीवन जीते हुए 24 घण्टे जनता की सुरक्षा में डटे रहते हैं. पुलिस सेवा के लोग जब अपनी जान-जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं, तभी हम अपने घरों में सुरक्षित रह पाते हैं. छत्तीसगढ़ जैसे नक्सल प्रभावित राज्य में यह जोखिम और भी बढ़ जाता है. सशक्त बलों के कंधे से कंधा मिलाकर छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने नक्सली गतिविधियों का मुकाबला किया है और शहादत दी है. उनकी शहादत खाली न जाये, यह सुनिश्चित करना हम प्रदेशवासियों की जिम्मेदारी है. इस अवसर पर मैं शहीदों को नमन करता हूं तथा पुलिस सेवा के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा उनके परिवारजनों का भी सादर अभिनंदन करता हूं, जो अपना जीवन दांव पर लगाकर कर्तव्य निर्वहन कर रहे हैं.

Whatsapp Group
telegram group