उपराष्ट्रपति से मिले CM भूपेश. कोसे की शाल व बेलमेटल नंदी की भेंट!..

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू से मुलाक़ात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ के कोसे से बनी शाल और बेलमेटल का नंदी उनको भेंट किया. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने , छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे विकास कार्यों पर उपराष्ट्रपति के साथ से विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 2 अक्टूबर 2019 को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रतिदिन पौष्टिक भोजन निशुल्क देने की शुरूआत की जाएगी.

यह कदम कुपोषण एवं एनिमिया के पीड़ा से मुक्ति दिलाने की दिशा में निर्णायक कदम होगा. श्री बघेल ने प्रदेश में संचालित रहे. विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि राज्य में नरवा, गरवा, घुरवा, बारी के माध्यम से अर्थव्यवस्था और पर्यावरण को नया जीवन देने की पहल की है. जिसकी उपराष्ट्रपति ने प्रशंसा की.