मुख्यमंत्री ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स’ का किया शुभारंभ.. प्रशासन की नई पहल.. पढ़ें पूरी खबर..

रायपुर. लॉकडाउन के दौरान रायपुर जिला प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों की सहायता के लिए एक नई पहल देखने को मिली है. जिसके तहत मुख्यमंत्री ने ‘डोनेशन ऑन व्हील्स अभियान’ का किया शुभारंभ किया है. अभियान में दानदाताओं के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री पहुंचाई जाएगी. राशन सामग्री के पैकेट एकत्र करने मोहल्लों और कालोनियों में वाहन भेजे जाएंगे.

यह लाॅकडाउन में जरूरतमंदों की सहायता के लिए जिला प्रशासन की सराहनीय पहल है. इसके साथ ही जरूरतमंदों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री ने स्वयं राशन सामग्री के 500 पैकेट और 11 हजार रूपए की सहायता राशि दी है.

इस पहल के द्वारा जो लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और जरूरतमंदों की मदद करना चाहते हैं, वे अब घर पर बैठकर ही इन जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से अब एक गाड़ी गली मोहल्लों में जाएगी जिसमें लोग राशन सामग्री और सहायता प्रदान कर मदद कर सकते हैं.

img 20200407 1737288618882999961381106