छत्तीसगढ़:लग्जरी कार में चांदी की तस्करी..2 आरोपी गिरफ्तार..उत्तरप्रदेश के है आरोपी..एक करोड़ से अधिक का चांदी जप्त!..

महासमुंद..पुलिस ने भारी मात्रा में चांदी की तस्करी करते हुए 2 लोगो को गिरफ्तार किया है..और गिरफ्तार किए गए ..दोनों व्यक्तियों के कब्जे से पुलिस ने 235 किलो 600 ग्राम कच्चा चांदी का सिल्ली और 08 किलोग्राम चांदी के आभूषण बरामद किये है..

दरअसल आज जिले के और ओडिसा की सीमा से सटे सिंघोडा थाना क्षेत्र में पुलिस आज रोजाना की तरह पड़ोसी राज्य से आने वाले वाहनों की तलाशी ली रही थी..इसी दौरान ओडिसा के बरगढ़ की ओर से आ रही लग्जरी कार एमजी हेक्टर क्रमांक MP07CJ5069 को पुलिस ने पूछताछ के लिए रोका था..तथा उक्त वाहन में दो लोग सवार थे..जिसके बाद पुलिस ने वाहन की तलाशी ली..तब पुलिस को तस्करी के लिए कार में बनाये गए अलग से चैम्बर की जानकारी मिली..और पुलिस ने चैम्बर खोला तो पुलिस के भी होश उड़ गए..

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में वाहन चालक 41 वर्षीय फतेहाबाद उत्तरप्रदेश निवासी संजय खान,और दूसरा फतेहाबाद का ही रहने वाला 22 वर्षीय गौरव शल्या के कब्जे से कुल 1,70,45,000 के चांदी व 08 किलोग्राम के चांदी के आभूषण जिसकी कीमत 5 लाख 60 हजार आंकी गई है..तथा 5 लाख 78 हजार 900 रुपये नगद समेत लग्जरी कार को जप्त कर लिया गया है!..