बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक 8 वर्षीय बालिका को उसके ही बुआ-फूफा द्वारा प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद चाइल्ड लाइन और पुलिस की टीम ने बालिका को अपने कस्टडी में लेकर काउंसलिंग के लिए भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी बुआ-फूफा को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा जिला सत्र न्यायाधीश व अपर सत्र न्यायाधीश ने बालिका से मिलने सखी सेंटर पहुँचे थे। और पुलिस व चाइल्ड लाइन के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए थे।
दरअसल, चाइल्ड लाइन को सूचना मिली थी कि बलरामपुर के वार्ड नंबर 05 में किराए के मकान में रहने वाले सीएएफ के जवान और उसकी पत्नी जो मूलतः उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रहने वाले अपने भतीजी को पढ़ाई कराने के नाम पर बलरामपुर लाये थे। लेकिन पिछले तीन माह से बुआ द्वारा बच्ची को प्रताड़ित किया जा रहा था। बच्ची के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी थे और बच्ची के द्वारा घर से लगातार रोने बिलखने की आवाज भी आ रही थी। जिसके बाद मकान मालिक द्वारा इसकी शिकायत चाइल्ड लाइन में की थी।
जिसके बाद चाइल्ड लाइन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित बच्ची से पूछताछ की। तो पता चला कि बालिका की बुआ सुमन शर्मा व उसका फूफा विक्रम शर्मा बालिका की छोटी-छोटी गलतियों को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। यही नही बच्ची को उसकी बुआ गर्म चिमटे से हाथ और पैर में दागते भी थे। जिसका निशान भी बच्ची के हाथ मे पाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला सत्र न्यायाधीश भी बच्ची से मिलने सखी सेंटर पहुचे थे। वही चाइल्ड लाइन के अधिकारी ने बताया कि बालिका के माता पिता उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। इसलिए फिरोजबाद की चाइल्ड लाइन की टीम से बात करके बालिका को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा ।
बालिका से प्रताड़ना के इस मामले को लेकर चाइल्ड लाइन और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए। बालिका के बुआ और फूफा के विरुद्ध बाल संरक्षण अधिनियम व कई गम्भीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।