छत्तीसगढ़: चेकिंग के दौरान बोलेरो से 14 लाख का गांजा बरामद, यूपी के रहने वाले 3 तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद. सिंघोडा थाना प्रभारी चंद्रकांत साहू, एएसआई सनातन बेहरा एवं थाना सिंघोड़ा स्टाफ द्वारा छत्तीसगढ़ ओडिशा बॉर्डर ग्राम रेहटीखोल में ओडिशा की ओर से आने वाले वाहनों का चेकिंग किया जा रहा था. इसी दौरान ओडिशा की ओर से आई सफेद रंग बिना नम्बर बोलेरो वाहन को रोका गया. जिसमे 3 व्यक्ति सवार थे,  नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद इरशाद (उम्र 32 वर्ष) निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश, नसीम अहमद (उम्र 38 वर्ष) निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश, चंद्रिका प्रसाद मिश्रा (उम्र 55 वर्ष) निवासी कौशांबी उत्तर प्रदेश का होना बताएं.

वाहन को चेक करने पर दो प्लास्टिक बोरियों में 70 पैकेट में खाकी रंग सेलोटेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा मिला. पूछताछ पर उक्त गांजा को बिक्री करने के लिए उत्तर प्रदेश ले जाना बताएं. जिनके कब्जे से 1. दो प्लास्टिक बोरी में 70  पैकेट सेलो टेप से लिपटा हुआ कुल 70 किलोग्राम  मादक पदार्थ गांजा, कीमती 14 लाख रूपये, 2. परिवहन का वाहन सफेद रंग का बिना नंबर बोलेरो वाहन कीमती ₹300000 रूपये, 3. नकदी रकम ₹4000 रुपये को जप्त कर आरोपीयो को गिरफतार किया गया है.

सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक चंद्रकांत साहू, सहायक उप निरीक्षक सनातन बेहरा एवं हमराह स्टाफ का योगदान रहा.