Breaking: NH343 पर अनियंत्रित ट्रक पलटा.. दो घायल..ट्रक चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया बाहर!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..अब से कुछ देर पहले एनएच 343 सेमरसोत के पास पस्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अनियंत्रित गिट्टी लोड ट्रक पलट गया..वही इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी राजेन्द्र साहू दल-बल समेत घटनास्थल पर पहुँच कर ट्रक ड्राइव्हर व खलासी को 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया..जहाँ घायलों का उपचार जारी है..

बता दे कि इस सड़क दुर्घटना में ट्रक ड्राइव्हर कुछ समय तक के लिये ट्रक में ही फंसा रहा..जिसे कटर मशीन से काटकर बाहर निकाला गया..