Breaking: लोकसभा चुनाव.. नक्सल प्रभावित ईलाको के मतदान केंद्रों में लगी मतदाताओं की लंबी कतारें..मंत्री लखमा ने डाला वोंट!..

सुकमा..बस्तर संसदीय सीट के लिये आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है..और नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते इस सीट पर दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जाएंगे..

IMG 20190411 WA0005

वही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच हो रहे मतदान प्रक्रिया में मतदान केंद्रों में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है..इसके अलावा सुकमा जिले के नागारास में प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने परिवार के साथ पहुँच कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया है..

IMG 20190411 WA0003

बता दे कि इस सीट से कांग्रेस ने मौजदा दौर में लोहंडीगुड़ा के विधायक दीपक बैज को चुनाव मैदान में उतारा है..तो वहीं भाजपा ने पूर्व बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बैदू राम कश्यप के चेहरे पर दांव लगाया है..हालांकि यह सीट पिछले कुछ समय से भाजपा के कब्जे में रही है..