भाजपा नेता गिरफ्तार : नक्सलियों के लिए समान सप्लाई करते भाजपा नेता जगत पुजारी समेत 02 गिरफ्तार.. ट्रैक्टर, ट्राली, नागर बरामद

दंतेवाड़ा. बस्तर रेंज आईजी सुंदरराज पी. के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जयसवाल के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत शनिवार को माड़ डिवीज़न में सक्रिय बड़े कैडर के माओवादियों द्वारा इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय माओवादी अजय अलामी जनमिलिशिया कमाण्डर इन चीफ को बड़ी रकम देकर समान मंगवाने की मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के निर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन में टीम गठित कर माओवादी गतिविधि में शामिल संदिग्ध व्यक्तियों पर पुलिस पार्टी द्वारा सत्त निगाह रखी जा रही थी.

इसी दौरान शनिवार की दोपहर लगभग 2.15 बजे बानसूर से चित्रकोट जाने वाले मार्ग पर बारसूर की ओर से एक लाल रंग का ट्रेक्टर आता दिखाई दिया. जिसे रोककर ट्रेक्टर चालक से पूछताछ करने पर अपना नाम रमेश उसेण्डी पिता स्व० कोन्दा राम उसेण्डी उम्र 32 वर्ष निवासी ओरछा जिला नारायणपुर का होना बताया. रमेश उसेण्डी से बारीकी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि माओवादी अजय अलामी के द्वारा लाख 90 देकर बताया कि ग्राम संदाबाडा पहुंचने पर बारसूर निवासी जगत पुजारी उसे हांदावाड़ा लेने आयेगा एवं ट्रेक्टर खरीदने में मदद करेगा.

शुक्रवार 12 जून को दोनों महिन्द्रा शो रूम गीदम गये एवं ट्रेक्टर की खरीदने के लिए माओवादी अजय अलामी के द्वारा दिये गये 04 लाख सपये में से 01 लाख 80 हजार रुपये देकर बचत लाख 20 हजार रुपये बारसूर निवासी जगत पुजारी ने शो रूम मेनेजर के पास छोड़कर कहा कि अभी पैसा रख लीजिये. कल में आपको अपने खाते का चेक दूंगा कहकर अपना खाता नम्बर एवं चेक कमांक रसीद में लिखवाया. ट्रेक्टर रमेश उसेण्डी पिता स्व० कोन्दा राम उसेण्डी उम्र 32 वर्ष निवासी ओरठा जिला नारायणपुर के नाम से खरीदा गया है.

संदेही एवं बरामद वाहन को हिरासत में लेकर एवं मामले में जगत पुजारी का नाम आने पर चारसूर निवासी गीत पुजारी को पाना सिताफर पूछताछ करने पर बताया की उसकी माओवादी अजय अलामी से ट्रेक्टर खरीदने की डील हुई थी.. एवं पूर्व में भी माओवादी अजय अलामी को समान सप्लाई करना स्वीकार किया. आरोपियों के कब्जे से 01 महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल रंग जिसका इंजन नम्बर RLR2KBAD527, ट्रेक्टर ट्राली, 02 केजव्हीली, 01 नागर, ट्रेक्टर की रसीद 04 प्रति, सर्विस बुक 01 नग, चेक बुक 01 नग बरामद कर इनके विरुद्ध थाना वारसुर में अपराध क्रमांक 142020 धारा 8 (2)3/(5) छ0ग0 विशेष जनसुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया.