छत्तीसगढ़ के ‘तुंहर मिस्ड काल गुरूजी’… बच्चों को ऐसे पढ़ाते है गणित

बिलासपुर। कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों को आनलाईन शिक्षा देने के लिए संचालित पढ़ाई तुंहर दुआर कार्यक्रम अंतर्गत शिक्षकों द्वारा नये-नये प्रयोग कर बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जगाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में शासकीय पूर्व माध्यमिक बालक शाला सकरी के उच्च वर्ग शिक्षक सरोज दुबे द्वारा एक नवाचार ‘‘तुंहर मिस्ड काल गुरूजी’’ शुरू किया गया है। जिसे अभूतपूर्व सफलता मिल रही है।

अभी तक प्रदेश भर के 300 से अधिक छात्र-छात्राएं और 200 से अधिक पालक इस नवाचार में जुड़ चुके है। पालक अपने व अपने बच्चों की अध्ययन से संबंधित समस्याओ को रखते है और समाधान पाते है। शिक्षक श्री दुबे कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के गणित विषयों से संबंधित विषयों के सरल जवाब विद्यार्थियों को देते है। उन्होेने विगत माह विषय से संबंधित 500 से अधिक समाधान फोन पर किये हैं।  

शिक्षक श्री दुबे प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक फोन पर उपलब्ध रहते है जिन्हें मोबाईल नंबर 83193-08232 पर मिस्ड काॅल पर विद्यार्थी गणित विषय से संबंधित प्रश्नों का हल प्राप्त कर सकते है।