बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर इलाके में दो नाबालिग के दुष्कर्म का मामला सामने आया। बच्चियों से दरिंदगी को अंजाम देने वाले कथित पाखंडी बाबा ने पहले परिवार वालों को रुपये पैसों की बारिश का झांसा दिया और पूजा पाठ करने के नाम पर बच्चियों का रेप किया।
एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया “सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की घटना है। यहां के रहने वाले दो परिवार को उनके पड़ोसियों ने बताया कि बिलासपुर में एक बाबा है जो कुंवारी बच्चियों की पूजा करते हैं, इससे पैसों की बारिश होने लगती है। ये बात सुनकर बच्चियों के परिवार वाले झांसे में आ गए। उन्होंने दो लोगों से संपर्क किया। दोनों ने कुंवारी लड़कियों का पूजा पाठ करने पर घर में पैसों की बारिश होने की बात कही। 11 फरवरी को आरोपी पाखंडी दो नाबालिग बच्चियों और उनके घरवालों को साथ लेकर बिलासपुर बस स्टैंड के पास पहुंचे। वहां उन्होंने पंडित कुलेश्वर राजपूत उर्फ पंडित ठाकुर और कन्हैया से मिलवाया और उनके द्वारा पूजा पाठ करने के बाद पैसा बरसने की बात कही। आरोपी दोनों नाबालिग को मदनपुर के रानीगांव चौक के पास गणेश नाम के व्यक्ति के घर लेकर पहुंचे।”
वहां पंडित कुलेश्वर ठाकुर ने बच्ची के परिवार वालों को घर के बाहर रहने को कहा और एक बच्ची को घर के अंदर कमरे में लेकर गया। वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके कुछ देर बाद दूसरी नाबालिग लड़की को कमरे में ले गया और उसके साथ भी रेप किया। कुछ देर बाद कथित पाखंडी बाबा अंदर कमरे से बाहर निकला और नाबालिग के परिवार वालों को बताया कि पूजा से एक लड़की पर 4000 रुपये और दूसरी लड़की पर 2000 रुपये की ही बारिश हुई है कहते हुए पैसे दे दिए। पैसे लेकर परिवार वाले चले गए। घर लौटने के बाद दूसरे दिन बच्चियों ने अपने घरवालों को घटना के बारे में बताया। जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट रतनपुर थाने में दर्ज कराई।
घटना की शिकायत पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी धनिया बंजारे, हुलसी रात्रे को भाठागांव और गणेश साहू को मदनपुर व मुख्य आरोपी कुलेश्वर सिंह राजपूत उर्फ कुमार उर्फ पंडित ठाकुर को लिगिंयाडीह बिलासपुर से गिरफ्तार किया। मामले के एक और आरोपी कन्हैया फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
Home हमारा छत्तीसगढ़ बिलासपुर छत्तीसगढ़ में पाखंडी बाबा…दैवीय शक्ति से पैसों की बारिश का लालच, फिर...