Bilaspur News: छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जिले के चकरभाठा क्षेत्र की आर्शीवाद वैली में कॉलोनी के अध्यक्ष ने पटाखे फोड़कर कचरा फैलाने से किशोर को मना किया था। इससे गुस्साई महिला अपनी बेटी के साथ जिम में घुसकर कॉलोनी अध्यक्ष की पिटाई कर दी। मारपीट की यह घटना जिम के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। चकरभाठा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चकरभाठा क्षेत्र के आशीर्वाद वैली कालोनी में रहने वाले नेमेश पांडेय शिक्षक हैं। वे कॉलोनी के वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 27 अक्टूबर को वे कालोनी के जिम में थे। इसी दौरान कॉलोनी में रहने वाली कविता सिंह अपनी बेटी अंशुता के साथ वहां आई।
दोनों ने मिलकर शिक्षक से गाली-गलौज की। बातचीत के दौरान ही अंशुता ने शिक्षक को दो चांटे मार दिए। पूरी घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इधर घटना के बाद शिक्षक ने मामले की शिकायत चकरभाठा थाने में की है। इस पर पुलिस ने पीड़ित शिक्षक का डॉक्टरी जांच कराया है। पुलिस उसकी शिकायत की जांच कर रही है।
कॉलोनी की व्यवस्था को लेकर चल रहा विवाद
चकरभाठा थाना प्रभारी भारती मरकाम ने बताया कि दोनों पक्ष के बीच कॉलोनी की व्यवस्था को लेकर पहले भी शिकायतें की गई है। मामले की शिकायत थाने में की गई है। इसके अलावा पहले भी दोनों पक्ष की शिकायत मिल चुकी है। इसकी जांच की जा रही है। मारपीट की शिकायत और वीडियो फुटेज मिला है। इसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा दूसरे पक्ष ने भी शिकायत की है। इसकी भी जांच की जा रही है। तथ्यों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।