Big Breaking : कोरोना वायरस से छत्तीसगढ़ HC के पूर्व चीफ़ जस्टिस की मौत.. AIIMS में चल रहा था इलाज़

रायपुर. बिलासपुर हाईकोर्ट (Bilaspur High Court) के पूर्व चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी (Ajay Kumar Tripathi) की कोरोना के मौत हो गई है. उनकी उम्र 63 साल थी. बता दें कि अप्रैल के पहले सप्ताह में उनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उन्हें दिल्ली अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था.

अस्पताल में भर्ती के बाद से ही उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. हालांकि अस्पताल में कुछ दिन के लिए उनकी सेहत सुधरी भी थी. लेकिन उसके बाद अचानक से फिर उऩकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें ICU में ही रखा गया था. पिछले कई दिनों से वो वेंटिलेटर पर ही थे.

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में उनके परिवार में उनकी बेटी और रसोईया को भी कोरोना संक्रमण हुआ था. लेकिन बाद में वो दोनों ठीक हो गये थे. लेकिन एके त्रिपाठी का स्वास्थ्य बिगड़ता चला गया..और आज उन्होंने कोरोना से लड़ते हुए दम तोड़ दिया.