Big Breaking : नहीं रहे छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री.. कार्डियक अरेस्ट आने के बाद जोगी का निधन..

रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का निधन हो गया है. जोगी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. 9 मई को कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अजित जोगी को साँस लेने और हार्ट रुकने से अस्पताल में दाखिल कराया गया था. अजीत जोगी को आज कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी जिसके बाद अचानक अब खबर आई है कि जोगी नहीं रहे. इस खबर के बाद राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

जोगी का जन्म 29 अप्रैल 1946 को  (आयु 74) हुआ था , आज 29 मई को निधन हुआ.अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बिलासपुर के पेंड्रा में जन्में अजीत जोगी ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद पहले भारतीय पुलिस सेवा और फिर भारतीय प्रशासनिक की नौकरी की. बाद में वे मध्यप्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सुझाव पर राजनीति में आये. वे विधायक और सांसद भी रहे. 1 नवंबर 2000 को जब छत्तीसगढ़ बना तो राज्य का पहला मुख्यमंत्री अजीत जोगी को बनाया गया.

img 20200529 wa00167712091254505689980