जगदलपुर. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित गढ़चिरौली जिले में आपसी विवाद में दो जवानों ने एक-दूसरे पर गोली चला दी है. मौके पर ही दोनों जवानों की मौत हो गई है. यह दोनों SRPF (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) के हैं. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. प्रारंभिक जानकारी अनुसार आपसी विवाद के चलते एक-दूसरे पर गोली चलाने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
दोनों जवान नक्सल प्रभावित इलाके मरपल्ली के पुलिस मदद केंद्र में पदस्थ थे. बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे गुस्से में आकर दोनों ने एक-दूसरे पर अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी. गोली की आवाज सुनते ही पुलिस मदद केंद्र में मौजूद अन्य जवान भी मौके पर पहुंच गए. अस्पताल लेकर जाते तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था. वहीं इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.
दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़चिरौली अस्पताल लाया गया है. जवान श्रीकांत बेयर्ड और बंदू नवाथरे दौंड पुणे स्थित SRPF कैंप से तैनाती पर भेजे गए थे. इधर, अधिकारियों ने भी मामले की जांच के बाद जानकारी देने की बात कही है.