दंतेवाड़ा..नक्सल विरोधी अभियान के तहत आज थाना कुआकोंडा एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने ग्राम सुरनार के सप्ताहिक बाजार से माओवादी जनमिलिशिया सदस्य कोसा माड़वी पिता कोसा उर्फ जगरा माड़वी, उम्र 30 वर्ष, निवासी बड़ेगुडरा, कानकीपारा, थाना कुआकोंडा को घेराबंदी कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है…
गिरफ्तार माओवादी कई वर्षों से नक्सली संगठन से जुड़कर सुरनार, धनीकरका, बड़ेगुडरा क्षेत्र में काम कर रहा था.. उक्त माओवादी के द्वारा 26/02/2017 को ग्राम मोकपाल, जर्रीपारा में पुल निर्माण कार्य में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.. दिनांक 25 मार्च 18 को सुरनार, गायतापारा व दुवालीकरका के बीच जंगल में बुरदीकरका के बुधराम पोडियम का गला घोटकर हत्या करने की घटना में शामिल था… दिनांक 07/06/18 को ग्राम मोखपाल जर्रीपारा में प्रोटेक्शन वाल कार्य मे लगे मिक्चर मशीन को आगजनी करने की घटना में शामिल था.. दिनांक 10/06/18 को ग्राम हल्बारास का तालाब का बंद रिपेयर में लगे मिक्चर मशीन को आग लगाकर क्षतिग्रस्त करने की घटना में शामिल था.. इसके अतिरिक्त माओवादियों के लिए संत्री ड्यूटी करना, रोड खोदना, गांव वालों को माओवादीयों द्वारा आयोजित मीटिंग में बुलाना एवं उनके भोजन व्यवस्था करने का काम भी करता था…