आरक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को ‘‘पोस्ट मैट्रिक’’ छात्रवृत्ति हेतु ‘‘ऑनलाइन’’ की सुविधा

‘‘ऑनलाइन’’ पंजीयन 25 जनवरी के पूर्व अनिवार्य रूप से करने के निर्देश

Random Image

जगदलपुर 8 जनवरी 2014

      आदिवासी विकास जगदलपुर के सहायक आयुक्त श्री पी.एल.रामटेके ने बताया कि कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्राप्त आदेशानुसार जिले में संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला, महाविद्यालय,विश्वविद्यालय, इंजीनियरिग, मेडिकल कॉलेज, आई.टी.आई. और पॉलिटेक्निक आदि में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को जिन्हें विभाग द्वारा संचालित ‘‘पोस्ट मैट्रिक’’ छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है। ऐसे विद्यार्थियों का विगत वर्षानुसार शिक्षा सत्र 2013-14 में भी ‘‘पोस्ट मैट्रिक’’ छात्रवृत्ति स्वीकृति और वितरण की कार्यवाही ‘‘ट्राइबल डाट सीजी डाट जीओव्ही डाट इन स्कालरशिप‘‘ वेबसाइट पर‘‘ऑनलाइन’’ किया जाना है।

      उन्होंने बताया कि जिन संस्थाओं द्वारा अब तक विद्यार्थियों के ‘‘ऑनलाइन’’ आवेदन नहीं किये हैं। उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी संस्था में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जिनको विभाग द्वारा संचालित ‘‘पोस्ट मैट्रिक’’ छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है। उनका ‘‘ऑनलाइन’’ पंजीयन 25 जनवरी 2014 के पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें। उक्त तिथि के पश्चात् ‘‘पोर्टल‘‘ पर ‘‘ऑनलाइन’’ आवेदन की सुविधा राज्य स्तर और कार्यालय द्वारा बंद कर दी जाएगी।

      जिन संस्थाओं ने पात्र विद्यार्थियांे के नाम के सामने ‘‘शिक्षा संगी कार्ड’’ की प्रविष्टि कर ‘‘प्रपोजल सेक्शन आर्डर‘‘ लॉक नहीं किये हैं, वे 22 फरवरी2014 तक उपरोक्त कार्यवाही अनिवार्य रूप से कर लें। उक्त तिथि के पश्चात् संस्था स्तर पर ‘‘प्रपोजल सेक्शन आर्डर‘‘ लॉक करने की सुविधा बंद कर दी जाएगी। उक्त दोनों तिथियों के पूर्व आवेदन और ‘‘प्रपोजल सेंक्शन आर्डर‘‘ पूर्ण न करने के कारण अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति प्राप्त न होने के लिए संस्था प्रमुख और प्रबंधन ही जिम्मेदार होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की ‘‘ऑनलाइन’’ छात्रवृत्ति हेतु जारी निर्देश के लिए विभाग की ‘‘ट्राइबल डाट सीजी डाट जीओव्ही डाट इन’’ पर अवलोकन कर सकते हैं। उन्होेंने यह भी जानकारी दी कि जिन संस्थाओं ने ‘‘शिक्षा संगी कार्ड’’ प्राप्त नहीं किये हैं। वे कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जगदलपुर से‘‘शिक्षा संगी कार्ड’’ अविलंब प्राप्त कर लें तथा इस कार्ड का वितरण विद्यार्थियों को निःशुल्क किया जाएगा।