ट्रक में पकड़ाया 20 लाख का गांजा.. 2 आरोपी गिरफ़्तार.. इस राज्य के दोनों आरोपी

बस्तर। पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी. शर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक चंद्रशेखर परमा के मार्ग दर्शन पर आज 24 अक्टूबर को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि एक वाहन ट्रक 12 चक्का पीबी12 वाय 4101 में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिकी करने हेतू परिवहन कर दो व्यक्ति ले जा रहे है।

सूचना हमराह स्टाफ व गवाही के साथ मय एनडीपीएस कीट एवं लेपटाप मय प्रिंटर के तस्दीक हेतू ग्राम धनपुंजी मंडी नाका की ओर रवाना होकर धनपुंजी मंडी नाका के पास पहुँचकर नाका बंदी कर, कुछ समय बाद मुखबीर के बताये अनुसार एक वाहन ट्रक 12 चक्का पीबी 12वाय 4101 आता हुआ दिखाई दिया जिसे नाकाबंदी कर पकड़े उक्त वाहन मे दो व्यक्ति सवार थे।

गिरफतार आरोपीयो का नाम पता पूछने पर अपना नाम :- 01.अनुराग द्विवेदी पिता श्याम बिहारी उम्र 21 साल जाति ब्राहम्ण निवासी संडिला किसान टोला वार्ड कंमाक 03 थाना संडिला जिला हरदोई (उ0प्र०)

02.बहादुर सिंह पिता मेजर सिंह उम्र 34 साल जाति सिख निवासी कुलबुरछन वार्ड कंमाक 03 थाना सामाना जिला पटियाला (पंजाब) का निवास करना बताये उक्त आरोपियो के कब्जे से 400 किलो मादक पदार्थ गांजा किमती 20,00000 रूपये एवं 03 नग मोबाईल फोन पुरानी इस्तेमाली नगदी रकम 1200 रूपये को बरामद कर जप्ती किया गया। तथा जप्त वाहन ट्रक 12 चक्का पीबी 12 वाय 4101 किमत 8,00000 रूपये है।

जुमला 28,01200 (अठाइस लाख बारह सौ रूपये) को जप्त कर आरोपियो के खिलाफ अपराध घारा सदर का घटित करते पाये जाने से आरोपियो के खिलाफ अपराध कंमाक 169/2020 धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया तथा आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त प्रकरण की कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर गेदले उप निरीक्षक खोमराज ठाकुर सउनि, हरवान सिंह, सउनि मीना यादव, प्रधान आरक्षक योगेश उइके, आरक्षक अंनत राम, बघेल दुलारू आडिल, हरीश कोराम, सैनिक सत्यनारयण नाग का मुख्य भूमिका रहा है।