बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के सेमरसोत अभयारण्य में सामान्य मद से वन्य प्राणियों के लिए पानी की व्यवस्था करने 20 लाख की लागत से मिट्टी बांध का निर्माण का कार्य कराया जा रहा है..लेकिन उक्त कार्य मे संलग्न परिक्षेत्र सहायक विजयनाथ तिवारी पर सेमरसोत अभ्यारण्य में करीब सैकड़ों हरे भरे पेड़ो की कटाई कराने के आरोप लग रहे है..
वही अभ्यारण्य क्षेत्रो में पेड़ो को काटने पर प्रतिबंध है..बावजूद इसके सेमरसोत अभयारण्य में विभागीय कर्मचारी पर ही पेड़ो को कटवा कर जंगल को उजाड़ने गम्भीर आरोपो पर विभाग ने अबतक किसी प्रकार की कार्यवाही नही की है..तथा सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बलरामपुर गेम रेंजर डीपी सोनवानी का अपना एक अलग ही तर्क है..साहब कहते है कि उन्हें इस सम्बंध में किसी प्रकार की जानकारी नही है..और जानकारी मिली तो विभागीय आलाधिकारियों को अवगत करा देंगे!..
दरअसल जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 343 से लगे सेमरसोत अभ्यारण्य क्षेत्र के ग्राम दलधोवा के करीब जंगल मे बांध निर्माण के लिए हरे भरे पेड़ो की कटाई की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव पहुँचे थे..जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ..और जनप्रतिनिधि सिंहदेव ने विभाग के आलाधिकारियों को इस सम्बंध में जानकारी दी..बावजूद इसके विभाग की ओर से किसी प्रकार का पहल ना होना समझ से परे है..
बात दे कि अभ्यारण्य क्षेत्र में हरे भरे पेड़ो की कटाई से आने वाले समय मे अभ्यारण क्षेत्र में विचरण करने वाले वन्य प्राणियों के भविष्य पर भी खतरा मंडराने का डर बना हुआ है..