बलरामपुर जिले के ग्राम दहेजवार निवासी कु.सोनल मिश्रा ने रायपुर में आयोजित फैशन एफिनिटी कार्यक्रम “मिस छत्तीसगढ़ 2022” में भाग लेकर अपना शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने “मिस सरगुजा 2022” एवं “मिस फोटोजेनिक 2022” का ख़िताब जीतकर बलरामपुर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
बलरामपुर जैसे सीमांत क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बावजूद आगे निकलकर हमारे जिले का गौरव बढ़ाने वाली प्रतिभाशाली कु. सोनल मिश्रा शिक्षा विभाग में लिपिक है। वर्तमान में जिला अभिलेखागार में संलग्न होकर कार्यरत है। शासकीय कार्य के साथ साथ अतिरिक्त समय मे पढ़ाई और फैशन शो में भी ध्यान देती है। मिस सरगुजा 2022 एवं मिस फोटोजेनिक 2022 का खिताब जीतने के बाद सोनल मिश्रा को अनेक वीडियो सांग्स अल्बम में काम करने के ऑफर्स आ रहे है।
जल्दी हो गोवा में आयोजित होने वाले “मिस भारत फैशन शो” के लिये भी सोनल मिश्रा का चयन हुआ है, वो उसमे भी सहभागिता करेंगी। लिपिक संघ बलरामपुर के जिलाध्यक्ष रमेश तिवारी ने कु. सोनल मिश्रा को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित करते हुये उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।