बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर भाजपा कार्यालय में जिला कार्य समिति के बैठक में शामिल हुए..इस दौरान भाजपा के दिग्गज नेता मौजूद रहे..मंत्री नेताम ने कहा की भाजपा एक जीवंत संगठन है..और प्रदेश कार्य समिति के बाद अब जिला कार्य समिति की बैठक हुई है..इसके बाद मंडल और बूथ स्तर पर बैठक होगी..बैठक में प्रदेश में भाजपा सरकार के पिछले 6 महीने के कार्यकाल को लेकर चर्चा हुई..उन्होंने कहा की राहुल गांधी के लोकसभा में नेता विपक्ष बनने के बाद हिंदू धर्म विरोधी टिप्पणी पर भी चर्चा हुई..वही मंत्री नेताम ने कहा की भाजपा संगठन में यह जरूरी नहीं है..की जब चुनाव हो तभी बैठके हो..संगठन अपना काम करते रहता है!..उन्होंने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में गड़बड़ी के मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद उन्होंने कहा की जितने भी घोटाले हुए सब की जांच चल रही है..कुछ जेल की हवा खा रहे है..तो कुछ फरार है!..
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम आज बलरामपुर के भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए..उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया..इस दौरान वे कार्यकर्ताओं से मिले..मंत्री नेताम ने कहा की भाजपा एक जीवंत संगठन है..और प्रदेश में भाजपा सरकार के 6 महीनो के कार्यकाल,और योजनाओं को लेकर चर्चा हुई है..मंत्री नेताम कहा की लोकसभा में राहुल गांधी के नेता विपक्ष बनने के बाद हिंदू देवी देवताओं के पोस्टर को लेकर की गई टिप्पणी पर भी चर्चा हुई!..इसके साथ ही उन्होंने कहा की संगठन अपना काम करते रहता है..
मंत्री नेताम ने कहा की पहले प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई..उसके बाद जिला कार्य समिति की बैठक हुई है..उसके बाद मंडल स्तर पर बैठके होंगी..ये एक सतत प्रक्रिया का हिस्सा है.. नगरीय निकाय चुनावों के तैयारी के सवाल पर उन्होंने कहा की इस बैठक का चुनाव से किसी प्रकार का लेना देना नही है।
CBI की एंट्री पर बोले नेताम
इधर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC ) की गड़बड़ी मामले में सीबीआई की एंट्री के बाद कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा की कांग्रेस सरकार में जो भी गड़बड़िया हुई..सबकी जांच चल रही है..उन्होंने कोयला और महादेव सट्टा एप का जिक्र करते हुए कहा की कुछ मामलो में संलिप्त लोग जेल की हवा खा रहे है..तो कुछ फरार है..किसी को बक्शा नही जायेगा!.