मंत्री नेताम ने की धीरज से मुलाकात..जाना स्वास्थ्य का हाल..शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की, की कामना!..

रायपुर..मंत्री रामविचार नेताम के काफिले में सड़क दुर्घटना में घायल हुए जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है..और रायपुर के कृषि विभाग के इंटरनेशनल गेस्ट हाऊस में स्वास्थ्य लाभ ले रहे है..वही धीरज सिंहदेव से कल मंत्री रामविचार नेताम ने भेंट की..और स्वास्थ्य की जानकारी ली!..

बता दे की सड़क दुर्घटना में घायल धीरज सिंहदेव की रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में सर्वाइकल सर्जरी हुई थी..जिसके बाद से उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है..और रायपुर में स्वास्थ्य लाभ लेने के बाद जनप्रतिनिधि धीरज सिंहदेव जल्द ही बलरामपुर लौटेंगे…