बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के प्रभारी व प्रदेश के नगरीय निकाय, श्रम मंत्री डॉक्टर शिव डहरिया आज जिले के प्रवास पर है..प्रभारी मंत्री के साथ रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिह,एनआरएचएम की एम डी डॉक्टर प्रियंका शुक्ला समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है..
बता दे मंत्री डहरिया आज 4 मई से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित विधानसभा वार दौरे की तैयारियों का जायजा लेने पहुँचे थे..मंत्री डहरिया ने जिला मुख्यालय में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल यूनिट का निरीक्षण कर अपना ब्लड प्रेशर चेक कराया और बीपी मशीन को बदलने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए..इसी प्रकार उन्होंने मुख्यालय में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण किया..
वही नगरीय निकाय मंत्री डहरिया ने धनवंतरी क्लिनिक और जिला अस्पताल,जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया..मंत्री डहरिया ने जिला अस्पताल में मौजूद मरीजो उनके परिजनों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.. तथा धनवंतरी क्लिनिक में उपलब्ध दवाओं के नाम सूची बद्ध कर चस्पा करने के निर्देश दिए..श्रम मंत्री ने वृद्धा पेंशन के सम्बंध में जानकारी ली..
सड़क को देख भड़के मंत्री डहरिया..
नगरीय प्रशासन मंत्री ने बलरामपुर के वार्ड 14 में निर्मित बीटी रोड का निरीक्षण किया..निरीक्षण के दौरान मंत्री डहरिया ने सड़क की गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए..सम्बंधित अधिकारियों को फटकार लगाई..मंत्री डहरिया ने उक्त सड़क का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए! .