बलरामपुर. जिले के रामचन्द्रपुर थाना क्षेत्र के भेलवाडामर जंगल मे आज सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है. मौके पर पहुँची पुलिस ने मौके पर से 2 मोबाइल व 1 मोटर सायकल बरामद किया है. वही पुलिस ने l फॉरेसिंक टीम को बुलाया गया है.
भागकर रचाई शादी, एक महीने के भीतर ही की पत्नी की हत्या, ससुर को फोन कर बोला…
जानकारी के मुताबिक आनन्दपुर निवासी युवक कल शादी समारोह में शामिल होने रेवतीपुर गया हुआ था. और बीती रात शादी समारोह से वापस लौट रहा था. इधर मौके पर मौजूद पुलिस युवक के सम्बंध में पूछताछ में जुटी हुई है.
ODF के बहाने बकरा-मुर्गा… सरकारी खजाने को चूना.. सवाल 34 हजार 5 सौ रुपए का?