Balrampur News: सरकार के मंशानुरूप आमजनों के समस्याओं का प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बीते दिन आयोजित जनदर्शन में 31 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से प्राप्त आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए जनदर्शन में प्राप्त शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।
ग्राम सेमराकटरा के निवासी मोहन कोल, जीतलाल कोड़ाकू, रामसाय कुम्हारिया सहित 20 ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में तात्कालीन हल्का पटवारी बीना भगत एवं राजस्व निरीक्षक ईश्वरचन्द्र यादव द्वारा वन ग्राम सर्वे सेमराकटरा में आदिवासियों के कब्जे की भूमि को गैर आदिवासियों के नाम पर करने की शिकायत की। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेते हुए जांच समिति गठित कर एक सप्ताह के भीतर जांच रिर्पोट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं, जांच समिति में अपर कलेक्टर एस.एस.पैकरा, प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर भरत कौशिक व डिप्टी कलेक्टर राजीव जेम्स कुजूर होंगे।
Home हमारा छत्तीसगढ़ बलरामपुर Chhattisgarh News: आदिवासियों के कब्जे की भूमि को गैर आदिवासियों के नाम...