7 पूर्व नक्सलियों ने किया सरेंडर..शासन की नीति के तहत मिली प्रोत्साहन राशि..25 लाख के इनामी एरिया कमांडर के दस्ते में हुआ करते थे शामिल!..

Balrampur-ramanujganj: जिले के चुनचुना पुंदाग एवम भूतहीमोड़ में सक्रिय रहे 7 पूर्व नक्सलियों ने शासन की समर्पण नीति से प्रभावित होकर आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया। वही पुलिस अधीक्षक ने उन्हें समर्पण नीति के तहत प्रोत्साहन राशि देकर उनका मुख्यधारा में स्वागत किया।

बता दे कि, बलरामपुर जिला छत्तीसगढ़-झारखण्ड के सरहद पर बसा हुआ है, और जिले के सामरी थाना अंतर्गत चुनचुना पुंदाग, भुताही मोड नस्कल प्रभावित है। जहाँ सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव के बीच नक्सली बैकफुट पर है..यही नही इस इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ के द्वारा समय -समय पर सिविकएक्शन कार्यक्रम चलाया जाता रहा है। इसके साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में सड़कों का जाल बिछाया गया है। जिसके बाद शासन की समर्पण नीति के तहत जिले के सामरी व चांदो थाना क्षेत्र में सक्रिय रहे 7 नक्सलियों ने आज पुलिस अधीक्षक के समक्ष समर्पण कर दिया। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मुताबिक आत्मसमर्पित सभी नक्सली साल 2016 से छत्तीसगढ़ बिहार झारखंड एरिया में सक्रिय ₹25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर स्पेशल एरिया कमेटी मेंबर मिलिट्री कंपनी विमल उर्फ राधेश्याम यादव उर्फ रमेश जहानाबाद बिहार निवासी के साथ काम कर चुके हैं। सभी नक्सली छत्तीसगढ़ झारखंड राज्य में कई अन्य गतिविधियों में शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 4 पुरुष और 3 महिलाये शामिल है। जिनका आज मुख्यधारा में स्वागत किया गया है। वहीं नक्सलियों से आत्मसमर्पण करने की अपील भी की । समर्पण करने वाले सभी नक्सली पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे सिविक एक्शन कार्यक्रम से प्रभावित थे।