बलरामपुर (पुरन देवांगन)लोक निर्माण विभाग सम्भाग क्रमांक 02 द्वारा कुसमी करौंधा मार्ग में बलारी नदी पर कराए जा रहे निर्माण कार्य को लेकर युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा अध्यक्ष नीरज तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री राजेश मूणत के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौप जांच की मांग की है।
सौपे गये ज्ञापन ने श्री तिवारी ने कहा कि गत वर्ष अतिवृष्टि के कारण कुसमी से करौंधा मार्ग में बलारी नदी पर बने पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद लोक निर्माण विभाग सम्भाग क्रमांक 02 के द्वारा बगैर टेंडर प्रक्रिया के विभागीय स्तर पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।उक्त मरम्मत कार्य काफी धीमी होने के साथ निम्नस्तर का काम कराया जा रहा है।जिससे आने वाले बरसात में स्थिति पूर्व की तरह निर्मित हो जायेगी।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही से व्यय भी बढ़ेगा और रास्ते से जुड़ने वाले गांव संपर्क विहीन हो जाएंगे।उन्होंने ज्ञापन में सम्मपूर्ण कार्यो की जांच व दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
गौर तलब है कि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने से पहले ही लाखो रुपये की लागत से पुलिया के मरम्मत का काम गुपचुप तरीके से एक ठेकेदार के माध्यम से कराए जाने का मामला सामने आया था।