बलरामपुर: रेत खदान की निविदा फार्म जमा करने अवधि हुई समाप्त..रसूखदारों ने दिखाए जलवे..कहा निरस्त करवा देंगे निविदा..हंगामे के साथ पूरी हुई प्रक्रिया..कल खुलेगी निविदा!..

बलरामपुर..जिले में नई खनिज नीति के तहत आज खनिज विभाग चार खदानों के लिए बुलाई गई निविदा में फार्म भरने का अंतिम दिन था..और शाम साढ़े पांच बजे तक फार्म जमाकर उसे ट्रेजरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है..लेकिन दिलचस्प यह रहा कि..कुछ रसूखदार लोगो ने निविदा फार्म जमा करने की तय समय सीमा के बाद भी अधूरे भरे फार्म जमा करने को लेकर विभागीय अमले पर दबाव बनाते नजर आए..और अपने रसूख और पहुँच के दम पर निविदा निरस्त कराने एवं निविदा की अंतिम तिथि को बढ़ाने की धमकी देते दिखे..और उनके प्रभाव में यदि निविदा प्रभावित होती है..तो निविदा प्रक्रिया में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अपूर्ण क्षति होगी..

बता दे कि खनिज विभाग ने शंकरगढ़ ब्लाक के करासी व राजपुर ब्लाक के परसवारकला ,धन्धापुर,नरसिंहपुर के रेत खदानों के लिए निविदा आमंत्रित की गई थी..और फार्म जमा करने के लिए 23 फरवरी से 1 मार्च के शाम साढ़े पांच बजे तक कि तिथि निर्धारित की गई थी..

वही जिले की चार रेत खदानों को अलग-अलग ग्रुपो में विभाजित किया गया है..और करासी रेत खदान के लिए 19फार्म,परसवार कला के लिए 123 फार्म ,नरसिंहपुर के लिए 32 फार्म ,धन्धापुर के लिए 33 फार्म प्राप्त हुए..आज शाम साढ़े पांच बजे अपर कलेक्टर व्ही कुजूर के निर्देश पर खनिज विभाग को प्राप्त फार्म को सुरक्षित ट्रेजरी में रखवा दिया है..