बलरामपुर: पार्क की जमीन पर अतिक्रमण..सरकारी जमीन को बेचने वाले बिचौलियों की होगी जांच..तहसीलदार ने हटाया कब्जा!..

बलरामपुर…(कृष्णमोहन कुमार)..जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 13 में निर्माणाधीन पार्क में अतिक्रमण किये जाने की शिकायत के बाद आज तहसीलदार समेत सीएमओ की टीम ने वार्ड नम्बर 13 में पार्क की जमीन पर से अतिक्रमण हटाया है..वही तहसीलदार ने शासकीय भूमि को बेचने सक्रिय दलालों के सम्बंध में जांच करने की बात कही है..

दरअसल बलरामपुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नम्बर 13 में वर्ष 2013-14 में पार्क निर्माण के लिए 19 लाख रुपये किये गए थे..और पैसों की अनुपलब्धता के बाद पार्क निर्माण को बंद कर दिया गया था..जिसके बाद पार्क की जमीन को बेचने के लिए दलाल सक्रिय थे..और पार्क की जमीन का कुछ हिस्सा बिचौलियों ने बेच दिया था..जिसपर मकान निर्माण,बाउंड्रीवाल निर्माण किया गया था..जिसकी शिकायत खुद नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद राम,वार्ड नम्बर 13 के पार्षद संजय खाखा,दिलीप सोनी ने की थी..जिसके बाद आज राजस्व और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुँचा था..तथा शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटा दिया गया!…

अतिक्रमण हटाने गए दस्ते का नेतृत्व कर रहे तहसीलदार भागीरथी खांडे का कहना है..की उन्हें पार्क की जमीन बेचने वाले लोगो की सूचना मिली है..और वे अब इस मामले की जांच कर रहे है..

इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार तोष कुमार सिंह,मुख्य नगर पालिका अधिकारी तरुण एक्का समेत राजस्व और नगर पालिका का अमला शामिल था..