बालोद(जागेश्वर सिन्हा) .जिले के गुरुर विकासखण्ड के ग्राम कोसागोंदी के किसान आज जिला कलेक्टोरेट पहुँचकर साप्ताहिक जनदर्शन में विधुतीकरण के तहत खेत मे लगे पोल में विधुत तार खिंचने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। कलेक्टोरेट पहुँचे किसानों ने कहा कि विधुत तार खिंचने की मांग को लेकर कईं बार क्षेत्र के बिजली ऑफिस में आवेदन दे चुके हैं।और कनेक्शन की सभी कागजी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी यहाँ तक किसानो के खेतों में विधुत पोल भी गढ़ चुका इसके बावजूद बिजली विभाग क्षेत्र के किसानों के खेतो में लगे विधुत पोल में तार नही खिंच रहे ।जिससे क्षेत्र के किसानों में नाराजगी है।
बता दे कि क्षेत्र में बिजली तार खीचने से किसानों के 40,45एकड़ खेतो को ट्यूबवेल के माघ्यम से सिचाई कर सकते हैं।किसानों द्वारा समय समय पर तार लगवाने सब स्टेशन पलारी ,व गुरुर बिजली ऑफिस के आधिकारियों को कईं बार अवगत कराया पर जवाब बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों को यही कहा जाता हैं । की बिजली तार नही, ठेकेदार नही ,कल आना,साहब नही है, आप बालोद जाओ ,इस तरह बोला जाता जिससे परेशान होकर किसान जनदर्शन में तार खिंचवाने आवेदन दिया।इस मौके पर मिथलेश साहू,तेजराम, हरख, जगेंद्र कूदन साहू व क्षेत्र के अन्य किसान मौजूद थे।