अंतर्राज्यीय चन्दन लकड़ी तस्करो का गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे…

बलरामपुर(पूरन देवांगन)पुलिस ने अन्तर्राजिय चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह पकड़ने में बड़ी सफलता पाई है।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि अन्तर्राजिय चंदन लकड़ी तस्कर गिरोह के आरोपियों को ककना चौक बरियों के पास मुखबिर की सूचना पर 25 जून को घेराबंदी कर सभी तीनो आरोपियों को पकड़ा गया।

IMG 20180626 WA0009

पुलिस अधीक्षक श्री कोशिमा ने बताया कि सभी आरोपी अन्तर्राजिय गिरोह है जो बैकुंठपुर के तलवापारा से चन्दन की लकड़ी को काट कर बनारस में ग्राहक तलाश कर बेचते थे,और कई सालों से चन्दन की लकड़ी के तस्करी के कारोबार कर रहे थे।आरोपियों में मुख्य रूप से जिला सूरजपुर निवासी भरोसा राम पिता साधरण राम ,जिला कोरिया निवासी विनय कुमार मिंज पिता स्व शिवलाल मिंज व जिला कोरिया निवासी दिनेश टोप्पो पिता जनोहर टोप्पो मुख्य सरगना है।पुलिस ने 75 की.ग्रा. चन्दन की लकड़ी सहित एक प्लेटिना बाइक नंबर CG16CH 5491 व 2 नग आरी सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है।प्राप्त चंदन लकड़ी की कीमत लगभग 150000 रुपये बताई गई है।इस कार्यवाही में एएसपी पंकज शुक्ला औऱ डीएसपी एन एल घृतलहरे के मार्गदर्शन में बारियो पुलिस चौकी प्रभारी रूपेश नारंग,प्रधान आरक्षक शशि शेखर तिवारी,योगेंद्र जैसवाल,शैलेन्द्र तिवारी,सन्तराम वर्मा,विजय गुप्ता,राजू कुजूर,नरेंद्र कस्यप,शिवलाल कुजूर,एवम साइबर सेल मे सुधीर सिंह,मंगल सिंह,राजकमल सैनी,प्रदीप साना,राजकिशोर मुख्य रूप से सक्रिय थे।