रायपुर. Chhattisgarh Increase In Alcohol Prices: छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर हैं। दरअसल, आज 1 अप्रैल 2024 से प्रदेश में शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई हैं। शराब की भावों में वृद्धि नई आबकारी नीति के तहत् की गई हैं। छत्तीसगढ़ में अब से क्वार्टर में 10 रुपए और बोतल में 40 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं। बता दें कि, राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार के सभी सेस हटाए और नई नीति के तहत् शराब की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी हैं।
छत्तीसगढ़ में लागू हुई इस नई नीति के मुताबिक़, शराब की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे गौठान के विकास, कोरोना के समय लगाए सभी Tax हटाए जाने और अधोसंरचना और विकास के लिए आवश्यक निवेश का कारण बताया गया हैं। नई नीति के अनुसार, शराब की बढ़ी हुई कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं।
इन्हें भी पढ़िए –
15 अप्रैल से स्मार्टफोन में बंद हो जाएगी ये जरूरी सर्विस, DOT ने उठाया बड़ा कदम
डायरेक्ट इस Link से Download करें शराब का दामों का Pdf फ़ाइल। इसके लिए नीचे दिए गए Download आइकॉन पर क्लिक करिए।
पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए Download आइकॉन पर क्लिक करिए।