अमित जोगी ने शराब दुकानों को खोलने पर CM भूपेश बघेल को लिया निशाने पर..Tweet कर कहीं यह बात..!

रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने शराब बंदी को लेकर फिर एक बार प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फिर एक बार निशाने में लिया है. उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर एक बयान जारी किया है. अपने इस बयान में अमित जोगी ने कहा कि ‘ भूपेश बघेल जी, मदिरा प्रेमियों की सेहत सुधारने के लिए प्रदेश में नशामुक्ति केंद्र खोले, दारू दुकानें नहीं.’

picsart 04 03 037684496727505316200

दरअसल प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के बीच शराब दुकानों के संचालन को लेकर एक आदेश जारी हुआ है. जिसमें शराब दुकानों को दोबारा शुरू करने के लिए यह हवाला दिया गया है कि मदिरा के अनुपलब्धता के कारण मदिरा प्रेमियों के द्वारा अवैध मदिरा के उपभोग के कारण राज्य में कई लोगों की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही कई जिलों में मदिरा प्रेमियों द्वारा आत्महत्या कि जा रही है. जिसे रोकने के लिए शासन द्वारा मदिरा दुकानों को प्रारंभ करने की कार्यवाही की जा रही है.

अमित जोगी द्वारा ट्विटर पर इसी आदेश की प्रति लगाकर भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए ट्वीट किया गया.