स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत गोद ग्राम आमाटोली में रासेयो ने चलाया स्वच्छता अभियान

अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय)..स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा गोद ग्राम आमाटोली में एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया गया। प्राचार्य डॉ एस के टोप्पो के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी रासेयो डॉ रोहित कुमार बरगाह के नेतृत्व में रासेयो के स्वयंसेवकों ने गांव में सफाई अभियान चलाया।

Random Image

सफाई अभियान के दौरान स्वयंसेवकों ने स्कूल एवं मंदिर परिसर,चौक चौराहा एवं चबूतरे की सफाई के साथ नलकूप के आसपास जमी गंदगी साफ किया। इस दौरान स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा का संदेश देते हुए ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस संबंध में रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी डॉ बरगाह ने बताया कि 17 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इस अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक करने रंगोली प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिता, व्याख्यान माला, पोस्टर अभियान, कॉलेज परिसर की सफाई समेत स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

इस अभियान के दौरान प्राध्यापक अरुणा प्रधान, सुनील दास, सोनाली लकड़ा, स्वयंसेवक संदीप कुजूर, लालप्रताप, नवीन पैंकरा, प्रभात, संतोषी, प्रकाश, विलास, लालिमा, गुलनाज, साक्षी सोनी समेत अन्य स्वयंसेवक उपस्थित थे।