अनिल उपाध्याय, सीतापुर। अवैध रूप से नशीले कफ सीरप का जखीरा लेकर खपाने जा रहे बाइक सवार दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से सफेद बोरा में रखा दो सौ नग नशीला कफ सीरप बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस दोनों युवकों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि लैलूंगा क्षेत्र के रहने वाले बाइक सवार दो युवक सफेद बोरे में नशीला कफ सीरप का जखीरा लेकर खपाने निकले है। मुखबीर के अनुसार दोनों बाइक सवार युवक पत्थलगांव होकर ग्रामीण क्षेत्र के सुनसान रास्ते से हर्रामार होते हुए अंबिकापुर जा रहे थे। सूचना के बाद मुस्तैद पुलिस थाना प्रभारी रूपेश नारंग के नेतृत्व में हर्रामार में नाकेबंदी कर युवकों के आने का राह देख रही थी। इसी बीच पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते दिखे जिन्हें करीब आने पर पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शोएब अख्तर आ मुसाफर उम्र 23 वर्ष निवासी मुड़ागांव लैलूंगा एवं तस्लीम खान आ इदु खान उम्र 23 वर्ष तारागढ़ पठानपार लैलूँगा बताया। तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास रखे सफेद बोरे में दो सौ नग कोडीन युक्त नशीला कफ सीरप मिला जिसका बाजार भाव 29 हजार 8 सौ रुपये बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस ने बरामद कफ सीरप एवं बाइक समेत दोनों युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उनके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 21C के तहत मामला दर्ज करते हुये कार्रवाई कर रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रूपेश नारंग के अलावा प्र०आ० नंदकुमार प्रजापति, नारायण चौधरी, आ० पंकज देवांगन, संजीव चौबे, रेवती रमण, रविनारायण रामप्रसाद जोगी बड़ा विनायक लकड़ा शामिल थे।