अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय)। रमजान के पाक महीने में रोजेदारों के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने विधायक निवास में दावते अफ्तार का आयोजन किया। जिसमे रोजा रखने वाले मुस्लिम धर्मावलंबियों समेत नगरवासियों ने शिरकत की और दावत का लुत्फ उठाया। दावते अफ्तार के दौरान अंजुमन कमेटी समेत मुस्लिम समाज के लोगो ने खाद्यमंत्री को साफा पहना फूलमालाओं से उनका स्वागत किया। वही मुस्लिम धर्मगुरु ने देश मे गंगा जमुनी तहजीब कायम रखने एवं भाईचारे के साथ अमन चैन एवं खुशहाली की दुआ की। इस अवसर पर अंबिकापुर समेत दूर दराज क्षेत्र से आए मुस्लिम समाज के लोगो के अलावा नगरवासी मौजूद थे।
खाद्यमंत्री ने नगर पंचायत को दी टैंकर की सौगात
नगर पंचायत में टैंकर की कमी के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने की वजह से लोगो को पेयजल की काफी किल्लत झेलनी पड़ती हैं। सार्वजनिक कार्यो में जरूरत पड़ने पर लोगो द्वारा टैंकर की माँग करने पर नगर पंचायत हाथ खड़े कर देता था। इस परेशानी को देखते हुए वार्ड क्र 2 की पार्षद फरजाना बानो ने खाद्यमंत्री अमरजीत भगत को ज्ञापन सौंप टैंकर की माँग की थी। पार्षद की माँग पर खाद्यमंत्री ने तत्काल स्वीकृति प्रदान करते हुए विधायक निधि से टैंकर देने की घोषणा की। खाद्यमंत्री के इस सहयोग से अब नगरीय क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को बल मिलेगा।