अम्बिकापुर (सीतापुर/अनिल उपाध्याय). पति की लंबी उम्र की कामना के साथ सुहागिनों ने पूरे श्रद्धा एवं भक्तिभाव से वट सावित्री का व्रत किया. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने जयस्तंभ चौक के पास स्थित वटवृक्ष की पूजा-अर्चना करते हुए फेरे लिए एवं पति की लंबी उम्र की कामना की.
इस अवसर पर पुरोहित राकेश तिवारी एवं अनिता तिवारी ने पति की मृत्यु के बाद सावित्री ने कैसे यमराज से सुहागिन होने का वर मांगा और उनसे अपने पति के प्राण वापस लेकर उन्हें जीवित किया. इस बारे में कथा के माध्यम से व्रती महिलाओं को विस्तार से बताया. इस अवसर पर काफी संख्या में सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष की पूजा-अर्चना के बाद वट सावित्री का कथा ग्रहण किया.