Surguja News: हसदेव के अनिश्चितक़ालीन धरने को मिला छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज का साथ… बनाई गई रणनीति

अम्बिकापुर (उदयपुर/क्रांति रावत)। जल, जंगल, जमीन, पर्यावरण और संकृति को बचाने परसा कोयला खनन परियोजना के खिलाफ सरगुजा के ग्राम हरिहरपुर में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने का रविवार को 75वाँ दिन था। इस आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष परते ने कहा की हसदेव के समृद्ध जंगल को बचाने के लिए आदिवासी एक दशक से आन्दोलनरत है परन्तु केंद्र और राज्य सरकार दोनों की आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को दरकिनार कर अदानी के लिए कोयले की लुट हेतु एक के बाद एक स्वीकृति दिए जा रहे है। जिसका हम पुरजोर विरोध करते है और इस आंदोलन को समर्थन देने हम 20 मई 2022 को एक बड़ा प्रदर्शन करने जा रहे है। प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से हमारे कार्यकर्ता हरिहरपुर पहुचेंगे और रेल रोकेंगे। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग से बिलासपुर ज़िलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित ज़िला महासचिव और प्रदेश सैयक्त सचिव भी उपस्थित थे।
     
झारखंड से नेतरहाट फ़ील्ड फ़ायरिंग रेज विरोधी केंद्रीय जनसंघर्ष समिति लातेहार (गुमला) से आए जेरोम कुजुर ने कहा कि शासन और प्रशासन अदानी के दबाव में काम कर रहा है। यही वजह है की लगभग 300 पेड़ो को रातो रात काट दिया गया। यह एक गंभीर मामला है। हसदेव के आदिवासी 2 मार्च से अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे है परन्तु राज्य सरकार द्वारा आज दिनांक तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे यह स्पस्ट होता है की यह सरकार आदिवासी विरोधी सरकार है।हमारा संगठन आपकी इस लड़ाई में में आपके साथ है।

गोंडवाना स्टूडेंट यूनीयन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष राजेश पोया ने कहा कि यह दुःखद है की आपकी माँगो को सरकार ने सिरे से ख़ारिज कर परसा कोयला खदान को स्वीकृति जारी कर दी पर हम आदिवासी युवा आपकी लड़ाई में कंधे से कंधा मिला कर लड़ने के लिए तैयार है। आगामी 20 मई को हम पूरी ताक़त के साथ इस धरने में शामिल हो कर इस आंदोलन को और व्यापक करेंगे। गोंडवाना स्टूडेंट यूनीयन के कोरिया, सूरजपुर, रामानुजनगर, उदयपुर ज़िले के ज़िलाध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारिणी मौजूद रहे।

ग्रीन आर्मी रायपुर से अमिताभ दुबे ने कहा है जब हमने सुना की हसदेव में साढ़े चार लाख पेड़ काटे जाने है तो हमने हरिहरपुर जाने का फ़ैसला किया और आज आपके समर्थन में हमारी टीम से 50 पर्यावरण प्रेमी आपके बीच उपस्थित है। कोयला खदान के लिए इस क्षेत्र को बर्बाद करने की सरकार की मंशा का हमारी पूरी टीम विरोध करती है और सरकार से माँग करती है की इस निर्णय को वापस लिया जाए। आपके समर्थन में हम रायपुर में भी विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे है।

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह कमरो ने कहा कि आपके आंदोलन को समर्थन देने हमारी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा 9 सदस्यीय समिति का गठन किया है। छत्तीसगढ़  पेसा और वनाधिकर मान्यता क़ानून का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है। हमारी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार की दोहरी नीति का विरोध करते है। हम हसदेव में एक भी पेड़ नही कटने देंगे। ज़रूरत पड़ी तो हम विधायक का घेराव भी करेंगे।