SGG यूनिवर्सिटी अम्बिकापुर में छात्रों ने किया जमकर हंगामा, छात्रों ने लगाया यूनिवर्सिटी पर कॉपी चेक में गड़बड़ी का आरोप

अम्बिकापुर. Sant Gahira Guru University: संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा द्वारा हालही में जारी किए सप्लीमेंट्री एग्जाम रिजल्ट में छात्रों को दिए गए खराब अंक को लेकर ABVP सरगुजा के कार्यकर्ताओं व महाविद्यालयों से आए छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय के सामने जमकर नारेबाज़ी और प्रदर्शन किया गया, इसके बाद छात्रों ने अपनी समस्याओं को कुलसचिव के सामने रखा गया। ABVP कार्यकर्ताओं कहना हैं कि, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पिछले 75 वर्ष से लगातार छात्र हित और राष्ट्र हित के लिए कार्य कर रही हैं।

Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना के लिए राज्य में 46 लाख 22 हजार से अधिक महिलाओं ने भरा आवेदन, जानिए- जिलेवार आंकड़े

दरअसल, विश्वविद्यालय संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय सरगुजा द्वारा कुछ दिन पहले जारी किए गए सप्लीमेंट्री एग्जाम के ख़राब रिजल्ट के कारण माहाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मन में यूनिवर्सिटी के प्रति भारी नाराजगी हैं। जिसको लेकर के आज महाविद्यालयों से आए छात्र और ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन और नारेबाज़ी किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच झूमाझटकी भी हुआ। छात्रों ने बताया कि, पहले मेन एग्जाम में 00 नंबर दिए इसके सप्लीमेंट्री एग्जाम के रिजल्ट में भी 00 अंक पकड़ा दिए गए हैं। गौर करने वाली बात हैं कि, पहले मेन एग्जाम फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम दोनों एग्जाम में एक ही सब्जेक्ट में 00 अंक का मिलना छात्रों के साथ साथ सुनने वालों को भी समझ से परे हैं। आखिरकार ऐसा भी संभव हैं।

img 20240212 wa00519107259590117998476

Mahtari Vandan Yojna: महतारी वंदन योजना में विधवा महिला की पुष्टि के लिए.. इन दस्तावेजों में पति का स्वर्गीय लिखा होना होगा मान्य

00 अंक मिलने के बाद जशपुर गर्ल्स कॉलेज के कुछ छात्राएं प्राचार्य महोदया के पास जाकर अपना समस्या बताते हैं, तो उनकी शिकायत को बिना सुने जाने दरकिनार कर दिया जाता हैं और छात्राएं के साथ प्राचार्य मैडम बदसलूकी भी की। ऐसी स्थिति में छात्र अपनी समस्याओं को लेकर कहा जाए। 00 अंक मिलने का मामला केवल जशपुर कॉलेज की ही नहीं हैं। बल्कि, प्रेमनगर कॉलेज से भी दो दर्जन से अधिक छात्राओं को दोनों ही एग्जाम में 00 अंक दिया गया हैं। सोचने योग्य बात यह हैं कि, रेगुलर स्टूडेंट्स जो साल भर कॉलेज जाता हैं। जिसके बाद पहले मुख्य परीक्षा में फेल होता हैं फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो जाते हैं। इसमें एक बात कॉमन यह हैं कि, कुछ छात्र- छात्राओं को एक ही विषय के किसी को पहले पेपर में तो किसी को दूसरे या तीसरे पेपर में 00 अंक दिए गए हैं। यह भी अनुमान लगाया जा रहा हैं कि, यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर कहीं आंख बंद करके तो कॉपी चेक नहीं किए हैं या फिर स्टूडेंट्स लोगों का आरोप झूठा हैं। बहरहाल, छात्रों के मांग पूरा हो पाता हैं या नहीं यूनिवर्सिटी पर डिपेंड हैं।

Chhattisgarh: एक्शन में डिप्टी सीएम! गुणवत्ताहीन पानी टंकी देख भड़के, तोड़कर नया बनाने के निर्देश; पीएचई के इंजीनियरों और ठेकेदार पर होगी कार्रवाई

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, इस साल यूनिवर्सिटी के तकरीबन 6 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स पहले मेन एग्जाम इसके बाद सप्लीमेंट्री एग्जाम में भी फेल हो गए। इसमें BCom संकाय के 793, BSc संकाय के 2845 स्टूडेंट्स और BA संकाय के लगभग 3096 स्टूडेंट्स फेल हुए हैं। संघ और स्टूडेंट्स का कहना हैं कि, यूनिवर्सिटी द्वारा जिस तरह से अंक दिए गए हैं वह अतिनिंदनीय हैं। स्टूडेंट्स लोगों का मांग हैं कि, उनका एग्जाम कॉपी फिर चेक कराया जाए। जिसमें स्टूडेंट्स से किसी भी तरह से शुल्क नहीं लिया जाए और स्टूडेंट्स को भी अंसार शीट दिखाया जाए। संघ एवं कॉलेज स्टूडेंट्स द्वारा चेतावनी देते हुए 10 दिन भीतर मांगे पूरा नहीं होने के स्थिति में उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी। जिसकी पूरा जवाबदेही यूनिवर्सिटी प्रशासन की होगी।

PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त चाहिए.. तो जल्द करवा लीजिए ये काम, कलेक्टर ने की अपील.!

इस दौरान मुख्य रूप से कोरिया विभाग संयोजक निलेश नाविक, सरगुजा विभाग संयोजक गुलशन पांडे, सरगुजा जिला संयोजक उज्जवल तिवारी, बलरामपुर जिला संयोजक रितिक सिंह, सूरजपुर जिला संयोजक अंकुर पटेल, कोरिया जिला संयोजक केशव राजवाड़े, अन्य कार्यकर्ताओं एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Chhattisgarh: हैंडपंपों की मरम्मत और रख-रखाव के कामों में आएगी तेजी, 135 हैंडपंप तकनीशियनों को मिला नियुक्ति पत्र

छत्तीसगढ़ में 54 लाख से अधिक राशन कार्डधारियों ने किया नवीनीकरण के लिए ऑनलाईन आवेदन, 15 फरवरी है लास्ट डेट