CG Vyapam Exams 2024: व्यापम ने जारी किया बीएड, डीएलएड, नर्सिंग, इंजीनियरिंग, फार्मेसी समेत 13 परीक्षाओं की संभावित तिथि, जानिए कब-कब होंगे

Chhattisgarh Vyapam Upcoming Exam 2024: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 में विभिन्न संस्थाओं में प्रवेश के लिए प्री बीएड, प्री डीएलएड, प्री नर्सिंग, प्री पीईटी, एमसीए24, प्री पीएटी समेत 13 पारक्षाओं की संभावित डेट घोषित कर दिया हैं।

इस जिले में अचानक बच्चों की पढ़ाई की गई ऑनलाइन, जानें क्यों प्रशासन ने लिया ये बड़ा फैसला

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, प्री एमसीए MCA24, पोस्ट बेसिक नर्सिंग PBN24 और एमएससी नर्सिंग MSCN24 की संभावित एग्जाम्स डेट 30 मई 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होगी।

प्री बीएड BEd24 और प्री डीएलएड DElEd 44की संभावित एग्जाम्स डेट 2 जून 2024 दिन रविवार को दोनों पाली में आयोजित होगी।

पीईटी PET24 और पीपीएचटी PPHT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 6 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों शिफ्ट में आयोजित होगी।

बीएसी नर्सिंग BSCN24 एवं प्री बीए बीएड और बीएससी बीएड की संभावित एग्जाम्स डेट 13 जून 2024 दिन गुरुवार को दोनों पाली में आयोजित होगी।

वहीं, प्री पीएटी PAT24 और पीव्हीपीटी PVPT 24 की संभावित एग्जाम्स डेट 16 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होगी।

इसके अलावा,  प्री पीपीटी PPT24 की संभावित एग्जाम्स डेट 23 जून 2024 दिन रविवार सुबह पाली में आयोजित होगी।

IND vs ENG: टीम इंडिया की Playing 11 पर बड़ा अपडेट, राजकोट टेस्ट में डेब्यू करेगा 26 साल का ये खिलाड़ी!

देखिए पूरी लिस्ट –

img 20240212 wa00429113732067718816520

इसके साथ ही, व्यापम ने यह भी जानकारी दी हैं कि, शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश परीक्षाएं के लिए छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी परीक्षार्थियों का परीक्षा शुल्क नि:शुल्क होगी। इससे जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए व्यापम के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए PM Kisan Samman Nidhi: पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त चाहिए.. तो जल्द करवा लीजिए ये काम, कलेक्टर ने की अपील.!

Rashan Card Renewal: राशनकार्ड नवीनीकरण के लिए मात्र 3 दिन शेष, e-KYC की अंतिम तिथि 29 फरवरी.!

चाहकर भी कोई अब नहीं कर पाएगा आपका ADHAR CARD का गलत इस्तेमाल, बस SMS से करें ये काम, जानिए पूरा प्रोसेस