Surguja: दुर्घटना की आशंका देखते हुए नगर पंचायत ने सड़क से हटाया मलबा!

अनिल उपाध्याय
सीतापुर से फटाफट न्यूज के लिए

Surguja News: विगत दिनों ट्रक की ठोकर से सड़क किनारे पड़ा हुआ विद्युत पोल का क्षतिग्रस्त मलबा हटा दिया गया। अंधा मोड़ होने के कारण लोगो ने मलबे की वजह से दुर्घटना की आशंका जताई थी। जिसे देखते हुए नगर पंचायत ने सफाईकर्मियों के सहयोग से सड़क किनारे पड़ा मलबा हटा दिया है।

गौरतलब है कि विगत दिनों देर रात ट्रक की ठोकर से शहीद भगत सिंह चौक के पास विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। इस घटना के बाद से विद्युत पोल का क्षतिग्रस्त मलबा नेशनल हाईवे के किनारे पड़ा हुआ था। जिस जगह यह मलबा पड़ा हुआ था वो जगह अंधा मोड़ के रूप में जाना जाता है। जहाँ आवागमन का भारी दबाव की वजह से दुर्घटना की आशंका निर्मित हो गई थी।

जिसे देखते हुए लोगो ने नगर पंचायत को अवगत कराते हुए मलबा हटाने की मांग की थी। जिस पर अमल करते हुए सफाई दरोगा अजय कश्यप ने सफाईकर्मियों के सहयोग से सड़क किनारे पड़ा मलबा हटा दिया। मलबा हटने से अंधे मोड़ पर दुर्घटना की जो आशंका थी वो खत्म हो गई।