अम्बिकापुर..(सीतापुर/अनिल उपाध्याय).. वर्षो से लंबित मंगल भवन निर्माण एवं छठ घाट सौंदर्यीकरण को लेकर नगरवासियों ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपा एवं कार्य प्रारंभ कराने की माँग की। नगरवासियों ने ज्ञापन सौंपने के दौरान कहा कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुये यह कार्य कराना आवश्यक है क्योंकि मंगल भवन सहित छठ घाट के साथ पूरे नगरवासियों की आस्था जुड़ी हुई है।
विदित हो कि बाजारडाँड़ स्थिति सार्वजनिक तालाब के बाजू में गड्ढानुमा स्थित शासकीय भूमि का नगर पंचायत द्वारा समतलीकरण कराया जा रहा है। जिसमे सन 2014-15 में ही नगर पंचायत द्वारा मंगल भवन निर्माण कार्य प्रस्तावित था साथ ही कई दशकों से सार्वजनिक तालाब के घाट पर होने वाले छठपूजा के प्रति नगरवासियों की आस्था को देखते हुये छठ घाट सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया था। काफी लंबा समय गुजर जाने के बाद भी नगर पंचायत ये दोनों कामो को प्रारंभ कराने को लेकर गंभीर नजर नही आया बल्कि किसी अन्य भवन निर्माण हेतु इस शासकीय भूमि को नगर पंचायत द्वारा आवंटित करने का मामला तूल पकड़ने लगा था।
इसी के मद्देनजर नगरवासियों ने नगर पंचायत में आयोजित परिषद की बैठक के दौरान अध्यक्ष एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंप उक्त भूमि पर पूर्व में प्रस्तावित मंगल भवन निर्माण एवं छठ घाट सौंदर्यीकरण की माँग की ताकि इससे जुड़े नगरवासियों की आस्था के साथ खिलवाड़ न हो सके।
ज्ञापन सौपने के दौरान रूपेश गुप्ता, भवानी सिंह, दीपक दास, पप्पू सोनी, नीरज अग्रवाल, अनिल दास, परमहंस दास, दिव्यप्रकाश मिस्त्री, वशिष्ठ दास महंत कपूर दास, उमेश, विक्की गुप्ता, अर्जुन शर्मा, निलेष सोनी सहित काफी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।