सीतापुर/अनिल उपाध्याय : शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय लोक सेवा, अनुकरणीय अध्यापन एवं उत्कृष्ट कार्य निष्पादन हेतु शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता एलबी ओमप्रकाश साहू को शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्यपाल पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
छत्तीसगढ़ के उत्कृष्ट एवं कर्मठ शिक्षकों को सम्मानित करने राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके कार्यक्रम के अध्यक्ष मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विशिष्ट अतिथि स्कूल शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम एवं संसदीय सचिव द्वारकाधीश यादव ने शाल-श्रीफल के साथ 21 हजार का चेक एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ज्ञात हो कि 01मई 2005 से शिक्षकीय पेशा प्रारंभ करने वाले ओमप्रकाश साहू एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासन प्रिय, समय के पाबंद, मिलनसार, परिश्रमी एवं लगनशील शिक्षक के रूप में जाने जाते है।विद्यालय में योग,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शैक्षणिक क्रियाकलापों में इनका सराहनीय योगदान रहा है।जनपद उपाध्यक्ष शैलेष सिंह के सहयोग से विद्यालय का जीर्णोद्धार सहित अनुशासन व्यवस्था, सीसी टीवी मोबाईल एप्प से प्रत्येक कक्षा की निगरानी से लेकर विद्यालय का कायाकल्प करने में इन्हने प्रभावी भूमिका निभाई है। पीईटी,पीएमटी एवं पीएटी जैसी कंप्टीशन परीक्षा में शामिल होने वाले गरीब तबके के छात्रों को निःशुल्क कोचिंग देने का कार्य किया जिसकी बदौलत विद्यालय के कई छात्र आज अच्छे मुकाम हासिल कर चुके है। अध्यापन कार्य के अलावा इन्होंने ग्राम चौपाल, नशामुक्ति, बालिका शिक्षा चिकित्सा शिविर, रक्तदान समेत मेधावी छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु दत्तक पुत्री योजना संचालित करा अपने सामाजिक दायित्वों का भी सफलता पूर्वक निर्वहन किया है। अपने इन्ही उत्कृष्ट कार्यो की बदौलत ये सन 2020 में राज्यपाल पुरुस्कार हेतु चयनित हुये थे।