अम्बिकापुर.. दो अक्टूबर को अम्बिकापुर, बौरीपारा निवासी अजय कुमार सिंह ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 सितंबर को जावा मोटर सायकल डीलरशीप के संबंध में उसके पास फोन आया था, जो इसके द्वारा विभिन्न औपचारिकता के संबंध में 33 लाख रुपये फर्जीवाड़ा किया है.. अजय कुमार की रिपोर्ट पर थाना अम्बिकापुर में अपराध पंजीबध्द किया गया…
मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा द्वारा तत्काल निर्देशित किया गया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा ओम चंदेल के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना अम्बिकापुर का संयुक्त टीम बिहार पटना रवाना किया गया। जो पूर्व में 07आरोपी की गिरफ्तारी की गई है तथा पुनः गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना किया गया था, जो आरोपी मनी रंजन कुमार पिता कृष्ण नंदन प्रसाद को गिरफ्तार ग्राम पलटपुर थाना कतरी सराये जिला नालंदा बिहार से गिरफतार किया गया।
जिससे पुछताछ किया गया जो पुछताछ पर बताया कि सोनू कुमार, मोनू कुमार व अन्य के कहने पर एटीएम से पैसा निकासी किया था तथा पैसा निकासी करने पर सोनू कुमार के द्वारा इसे पैसा दिया गया था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
कार्यवाही में शामिल टीमः-
निरी0 भारद्वाज सिंह, सउनि प्रमोद पाण्डेय,डाकेश्वर सिंह,आरक्षक सतेन्द्र दुबे,संजीव चौबे विकाश सिंह, अरविन्द उपाध्याय, सायबर सेल से आरक्षक विरेन्द्र पैकरा,भोजराज पासवान, सुयश पैकरा, म0आर० स्मिता रागनी मिंज।