अम्बिकापुर। होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज के हिंदी विभाग की छात्राओं ने 29 मार्च को सरगुजा छत्तीसगढ़ में स्थित पर्यटन स्थल मैंनपाट का शैक्षणिक भ्रमण किया। यह प्राकृतिक सम्पदा से भरपुर एक सुन्दर स्थान है। यहीं से ही मांड नदी का उदगम हुआ है। छात्राओं ने बौद्ध मंदिर ,उल्टा पानी,जलजली, मछली प्वांइटआदि प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।
मैंनपाट को छत्तीसगढ का तिब्बत भी कहा जाता हैं। यहां तिब्बती लोगों का जीवन एवं बौध मंदिर आकर्षण का केन्द्र है। छात्राओं ने तिब्बतियों से बात की उनके जीवनशैली से संबंधित जानकारी एकत्र किया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. शांता जोसेफ इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देती हैं।
इस संबंध में हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. मृदुला सिंह ने बताया कि- शैक्षणिक यात्राएं विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होती हैं। विद्यार्थियों को दूसरों के अनुभव से सीखने का एक अच्छा अवसर देती हैं। वे अपने अनुभव से किसी भी विषयवस्तु के वर्णन करने में सक्षम हो जाते हैं। इस तरह की यात्राएं होनी चाहिए।
ज्योति कमल सहा. प्रा.(हिंदी) सहित छात्राएं इस शैक्षणिक यात्रा में शामिल हुईं।