अम्बिकापुर… सरगुज़ा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में स्थित पीजी कॉलेज के सामने बाउंड्रीवाल के सामने एक युवती का शव मिला है.. मनेन्द्रगढ रोड मे स्थित पीजी कालेज बाउंड्री से लगे स्ट्रीट लॉन मे मिले शव लोगो की चर्चा और दहशत का केन्द्र बना है.. युवती के पास मिले आधार कार्ड मे दिल्ली का पता है. जिससे स्थानीय पुलिस ने दिल्ली पुलिस से भी संपर्क किया है…
जानकारी के मुताबिक पुलिस को पीजी कॉलेज के कर्मचारियो से आज दोपहर करीब 12 बजे ये सूचना मिली कि कॉलेज से लगी बॉउंड्री वॉल के सामने स्ट्रीट लॉन में किसी का शव पडा है.. इस सूचना पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक की टीम ने जब साड़ी में बंधे शव को खोला तो वो किसी अनजान युवती का शव था.. हालाकि युवती के शव के पास मिले आधार कार्ड में उत्तर पश्चिम दिल्ली के सकूरपुर इलाके का पता लिखा हुआ है.. जिससे पुलिस ये कयास लगा रही है कि जिस युवती का शव मिला है वो दिल्ली की रहने वाली है.. इसी शक के आधार पर पुलिस ने दिल्ली पुलिस से संपर्क कर.. युवती की पहचान करने की अपील की है.. स्थानीय पुलिस की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस आधार कार्ड के मुताबिक युवती के पहचान के लिए उसके घर रवाना हो गयी है…
फारेंसिक की टीम मौके पर
घटनास्थल पर पहुंची फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने करीब 1 घंटे तक घटनास्थल और आस पास का मुआयना किया है.. फारेंसिक टीम ने जांच के दौरान ये संदेह जताया है कि युवती की हत्या तीन चार दिन पहले हुई है… और उसके साथ कोई अनैतिक कर्म की आशंका भी जताई गई है.. जिसको लेकर फारेंसिक टीम ने युवती के वस्त्रों और अतंर वस्त्रों को मौके से बरामद कर लिया है.. हालांकि मौके पर पहुंचे प्रशिक्षु आईपीएस श्री शर्मा ने मीडिया से औपचारिक चर्ची मे बताया कि सारी बातों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी.. फिलहाल मौके पर मिले तथ्यों और आसपास के सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस वारदात को अंजाम देने वाले लोगों तक पहुंचने के प्रयास मे जुटी है….