अम्बिकापुर – प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज एक सडक हादसे मे बाल बाल बच गए. लेकिन उनके सहायक को सीने मे अंदरुनी चोट आई है.. ये हादसा उस वक्त हुआ जब मंत्री करमा नृत्य प्रतियोगिता मे शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. फिलहाल मंत्री को किसी तरह की चोट नही आई हैं. लेकिन शराब के नशे मे मंत्री की गाडी मे टक्कर मारने वाले युवक को मंत्री ने अपने काफीले के वाहन से उसके घर पहुंचवा दिया है..
जानकारी के मुताबिक खाद्य एंव संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत आज अपने विधानसभा क्षेत्र के सीतापुर मे आय़ोजित करमा नृत्य प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने गए है.. और फिर वंहा के स्थानिय कार्यक्रम मे शामिल होने के बाद वो अम्बिकापुर स्थित अपने निवास के लिए लौट रहे थे.. तभी सोनतरई के पास मुख्य मार्ग मे सामने से आ रहे अल्टो चालक दिनेश चौधरी ने मंत्री के ईनोवा वाहन पर ठोकर मार दी. इधर दोनो वाहन की टकराहट के बाद वाहन मे सवार मंत्री अमरजीत भगत तो बाल बाल बच गए.. लेकिन अचानक वाहन रुकने से मंत्री के साथ बैठे सहायक राजेश वर्मा के सीने मे अंदरूनी चोट आई हैं.. हांलाकि इस सब के बावजूद मंत्री ने मानवता का परिचय देते हुए अल्टो कार चालक दिनेश चौधरी .. जो सीतापुर के ही निवासी है उनको अपने काफीले के वाहन से घर तक छुडवाया..