अम्बिकापुर. Lok Sabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है. सुबह से मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कतारें लगी हुई है. वोटर्स लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने पहुंच रहे है और वोट डाल रहे है. इसी बीच सरगुजा जिले के अम्बिकापुर शहर के गांधीनगर पोलिंग बूथ ईवीएम मशीन खराब हो गया है. मतदान केंद्र क्रमांक 37 का ईवीएम मशीन में दिक्कत आई है. जिसके बाद आनन-फानन में दूसरी ईवीएम मशीन लगवाया गया. इसकी वजह से आधे घंटे लेट से मतदान शुरू हुआ.
सरगुजा लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरु, कांग्रेस प्रत्याशी शशि सिंह ने किया मतदान.!
इसके साथ ही अम्बिकापुर के बूथ क्रमांक 82 जिला आयुर्वेदिक अधिकारी कार्यालय का भी EVM मशीन खराब हो गया. जिसके बाद आधा घंटा से मतदाता वोटिग का इंतजार करते रहे. कुछ समय बाद सेक्टर अधिकारी EVM मशीन को सुधारने पहुंचे. बता दें कि, सुबह 8 बजे ही EVM मशीन खराब हो गया. जिससे मतदाताओं में आक्रोश देखने को मिला.
सरगुजा के लवईडीह के ग्रामीण अब मतदान को तैयार, प्रशासनिक टीम ने सुना ग्रामीणों का बात, लिए शपथ…
सरगुजा का एक ऐसा गांव जहां लोकसभा चुनाव का बहिष्कार, पुल नहीं तो वोट नहीं…जानिए क्या हैं पूरा मामला