क्रांति रावत, उदयपुर। विकासखंड के शिव मंदिर प्रांगण उदयपुर केदमा सलका खम्हरिया तथा अन्य जगहों पर दुर्गा उत्सव की धूम मची हुई है इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है।
7 अक्टूबर 2021 से नवरात्रि का त्यौहार विकासखंड उदयपुर के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया जा रहा है शिव मंदिर प्रांगण उदयपुर में भव्य पंडाल में विराजी मां दुर्गा की प्रतिमा बरबस ही अपनी और भक्तों को आकर्षित करती हैं। प्रतिदिन यहाँ श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है। दुर्गा पूजा समिति उदयपुर की ओर से पूजा के पश्चात लोगों के लिए प्रसाद का व्यवस्था भी किया जा रहा है।
आरती के पश्चात रात 8:00 बजे से 10:00 बजे तक गरबा नृत्य भी माताओं एवं महिलाओं द्वारा किया जा रहा है बच्चियां भी इन में भाग ले रही हैं विधिवत पूजा अर्चना लोगों द्वारा किया जा रहा है ।
विगत रविवार को प्रमोद कश्यप एवं उनके परिवार के द्वारा, सोमवार को साहू समाज की ओर से तथा
मंगलवार को शारदा महिला मंडल उदयपुर द्वारा भंडारा कराया गया यहां लगभग 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने अपनी सेवाएं देकर भंडारा का प्रसाद लोगों को उपलब्ध कराया है।
प्रतिदिन दोपहर 12:00 बजे करीब से चलने वाला भंडारा देर शाम तक चलता है कतार बद्ध होकर लोग प्रसाद ग्रहण करने आ रहे हैं समिति के लोगों द्वारा इसके लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
सोमवार की रात को बतौली के बाल कलाकार प्रियांशु मिश्रा ने भक्तिमय गीतों की प्रस्तुति देकर उपस्थित श्रद्धालुओं का मन मोह लिया हिंदी तथा छत्तीसगढ़ी भक्ति गीतों का ऐसा गायन प्रस्तुत किया लोग तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इस दौरान बाल कलाकार को लोगों ने नगद राशि देकर प्रोत्साहित किया।
लाल चुनरी ओढ़ाकर बाल कलाकार का अभिनंदन शेखर सिंह देव सुखराम यादव रिंकू पांडे देशराज अग्रवाल गुरु वचन सोनी दिलीप गुप्ता श्यामलाल जायसवाल एवं सुभाष जायसवाल द्वारा किया गया।
शारदीय नवरात्र के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति उदयपुर, युवा मित्र मंडली, शारदा महिला मंडल तथा अन्य लोग अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।