अम्बिकापुर..(उदयपुर/क्रांति रावत).. ग्राम कवलगिरी में गणेश पूजा विसर्जन के दौरान डीजे साउंड में नाचने की बात को लेकर बसंत सिंह एवं गांव के कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ था. विसर्जन से घर लौट कर युवक बसंत सिंह अपने घर के सामने सड़क किनारे बैठा हुआ था. तभी गांव के ही कुछ लोग बाइक व पैदल आए तथा हाथ मुक्कावर डंडा से मारपीट किए. मारपीट से बसंत सिंह काफी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी.
जिसे उपचार हेतु परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर दाखिल कराया गया था. 24 अगस्त को उसकी हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे उपचार हेतु भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर ले गए. जहां उसका इलाज करीब एक सप्ताह चला. इलाज के दौरान 31 अगस्त को युवक की मृत्यु रायपुर अस्पताल में हो गई ।
मामले में पुलिस ने धारा 294, 506, 323, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया था. मर्ग डायरी प्राप्त होने के बाद मामले में धारा 147, 148 तथा 302 जोड़ी गई।
विवेचना एसडीओपी ग्रामीण चंचल तिवारी द्वारा की गई। तथा इस दौरान हत्या में प्रयुक्त डंडा व बाइक को जप्त किया गया तथा इस मामले में अशोक ठाकुर, विजय कुमार उर्फ जानू, राजेंद्र उर्फ बंटी और देवदास उर्फ भोलू तथा दो नाबालिगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें से चार लोगों को आज न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया तथा नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी ग्रामीण चंचल तिवारी, थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक अजीत मिश्रा राजेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान आरक्षक मदन गोपाल सिंह परिहार, विवेक पांडे, आरक्षक सिकंदर आलम, कुंजलाल सोरी, अमित विश्वकर्मा सक्रिय रहे.